Skip to main content

Shah Rukh Khan के दान किये हुए दफ्तर में शिफ्ट हुए 6 कोरोना के मरीज़ | BMC , Maharashtra CM ने लिया बड़ा फैसला

Shah Rukh Khan के दान किये हुए दफ्तर में शिफ्ट हुए 6 कोरोना के मरीज़ | BMC , Maharashtra CM उद्धव ठाकरे ने उठाया बड़ा क़दमShah Rukh Khan के दान किये हुए दफ्तर में शिफ्ट हुए 6 कोरोना के मरीज़ , BMC , Maharashtra CM ने उठाया बड़ा फैसला


Bollywood Newsबॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बाकी सेलेब्स की तरह अपनी ओर से कोरोना वायरस (Coronavirus) की मुसीबत में घिरे देश की सेवा में आगे आकर मदद में जुटे हैं। इस बीच बीएमसी (बॉम्बे म्यूनिसीपल कॉरपोरेशन) ने एक बड़ा कदम उठाया है। सामने आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो बीएमसी ने मुंबई में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों की समस्या के बीच करीब 6 कोविड-19 पैशेंट्स को शाहरुख खान के खार स्थित दफ्तर में शिफ्ट किया है। शाहरुख खान ने कोरोना वायरस महामारी की जंग में आगे बढ़ते हुए अपना दफ्तर बीएमसी को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील करने के लिए पहले ही दान कर दिया था। इस दफ्तर में 22 बेड वाला क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था। अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था।
शाहरुख़ खान के दफ्तर में शिफ्ट हुए कोरोना पेशेंट All movies hub, movie hub, bollywood hungama, movies maza .org, hd movies hun.in 2019

लेकिन अब सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो शाहरुख खान के इस दफ्तर में 6 कोरोना वायरस के मरीजों को अस्तपाल से शिफ्ट किया गया है। शाहरुख खान का ये दफ्तर उनके एनजीओ मीर फाउंडेशन्स का है। इस दफ्तर में बीएमसी ने 22 बेड्स का इंतजाम करके इसे मुसीबत के वक्त के लिए तैयार किया था। जिसका अब इस्तेमाल किया गया है। हालांकि अभी ये शुरुआती जानकारी है और हमें इस खबर पर अपडेट्स का इंतजार है। बता दें कि अकेले महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के मामले 60 हजार से भी ज्यादा दर्ज हो चुके हैं।



हालांकि इससे पहले म्यूनिसिपल कमिश्नर विनायक विस्प्यूट ने एक पोर्ट्ल को बताया था कि इस सेंटर को बनने में देरी क्यों हुई थी। उन्होंने कहा था, 'जब हमें ये सेंटर मिला था तब यहां पर जरुरी चीजें मुहैया कराने के लिए काम की जरुरत थी। इसमें कुछ बदलाव होने थे और हमें हर फ्लोर पर दरवाजे, वॉटर फिल्टर्स, तात्कालिक टॉयलेट्स और चेंजिंग रूम जैसी व्यवस्थाएं बनानी थी। जो लॉकडाउन के चलते नहीं हो पा रही थी। शाहरुख खान के लिए भी ये काम करवाना ऐसे वक्त में मुश्किल था। धीरे-धीरे काम को आगे बढ़ाया गया। अब पूरा सेंटर तैयार हो चुका है। लेकिन फिर भी ये सेंटर बिना डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी के सही से ऑपरेशनल नहीं हो सकता है।'
Shahrukh khan gives his office in Khar to BMC

Srk becomes real life hero in coronavirus pendamic

हाल में शाहरुख खान फिल्मों में काम कर रहे हो या नहीं लेकिन डोनेशन का जिम्मा बखूबी निभा रहे हैं। वैसे वर्क फ्रंट पर उनकी आखिरी फिल्म 'ज़ीरो' जिसमें की कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आई थी जो कि आनंद एल राय  द्वारा निर्देशित थी और SRK   की आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो अभी तक उन्होंने  किसी भी प्रोजेक्ट को कंफर्म नहीं किया है लेकिन संभवत उनकी अगली फिल्म मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ होगी।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे 'डर' और 'बाज़ीगर' ने Shahrukh Khan के एक्टिंग कैरियर में बदलाव लाया था !

कैसे 'डर' और 'बाज़ीगर' ने Shahrukh Khan क एक्टिंग कैरियर में बदलाव लाया था ! जब ऋषि कपूर ने यश चोपड़ा द्वारा उन्हें दी गई नकारात्मक भूमिका को ठुकरा दिया और शाहरुख खान का नाम सुझाया, तो उन्हें कम ही पता था कि वह इस नए अभिनेता को स्टारडम के शानदार रास्ते पर डाल रहे हैं। "मैंने शाहरुख के साथ दीवाना (1992) में काम किया था और वह जानता था कि वह स्मार्ट और सक्षम है। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या हुआ क्योंकि मैंने सुना कि यश जी ने आमिर खान और अजय देवगन को भूमिका की पेशकश की थी। लेकिन आखिरकार वह चले गए। शाहरुख और बाकी इतिहास है, "खुल्लम खुल्ला में ऋषि कपूर को उनकी स्पष्ट जीवनी सुनाई। ऋषि को इस फिल्म में सनी देओल द्वारा निभाई गई भूमिका की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि इसका मतलब होगा "खलनायक के लिए दूसरी भूमिका निभाना, जो स्पष्ट रूप से फिल्म में महत्वपूर्ण चरित्र था"।